डाबर बबूल ने नौचंदी मेले में मनाया भारत की प्राकृतिक शक्ति का भव्य उत्सव, शुरू किया जड़ से मजबूत अभियान

डाबर बबूल ने नौचंदी मेले में मनाया भारत की प्राकृतिक शक्ति का भव्य उत्सव, शुरू किया जड़ से मजबूत अभियान मेरठ। स्वास्थ्य, परंपरा और मजबूती के संगम को दर्शाते हुए डाबर बबूल टूथ पेस्ट ने प्रसिद्ध नौचंदी मेले में अपने नए अभियान जड़ से मजबूत का प्रभावशाली आगाज किया। 38 वर्षों से अधिक समय से भारतीय परिवारों में अपनी गहरी पकड़ बनाने वाला डाबर बबूल, आज भी ओरल केयर में विश्वास का प्रतीक बना हुआ है। इस नई पहल के ज़रिए डाबर बाबूल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि मज़बूत दांतों की नींव जड़ों से होती है। इसके लिए डाबर बबूल सबसे उपयुक्त विकल्प है। मेला: एक सदी पुरानी सांस्कृतिक धरोहर उत्तर भारत के सबसे रंगारंग और जीवंत मेलों में शुमार नौचंदी मेला, मेरठ में बीते 100 वर्षों से अधिक समय से प्रतिवर्ष आयोजित होता आ रहा है। यह मेला संस्कृति, व्यापार और सामाजिक सहभागिता का अनूठा संगम है। हर साल 10 लाख से अधिक लोग इस मेले का हिस्सा बनते हैं, जिससे यह उपभोक्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम बन गया है, जो पीढ़ियों और विभिन्न क्षेत्रों को आपस में जोड़ता है। इस ऐतिहासिक मेले में डाबर बबूल ने अपन...