पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के लिए चलाई गयी मुहिम
क्रिसिल फाउन्डेशन ने किया वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन कैम्प का आयोजन बिजनौर। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के क्रियान्वयन के लिए क्रिसिल फाउन्डेशन द्वारा विकासखंड अफजलगढ़ के ग्राम कुआखेड़ा एक वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक व पीएनबी से एलडीएम, एफएलसी समेत बैंक प्रबन्धक आदि ने भाग लिया। इस कैम्प में लोगों को वित्तीय साक्षर करने के साथ ही उनके वित्तीय समावेशन कराये जाने पर भी बल दिया गया। कैम्प को संबोधित करते हुए नाबार्ड के डीडीएम वीरेश कुमार ने कहा कि वित्तीय साक्षरता से ही सामाजिक व आर्थिक स्तर सुधर सकता है। उन्होंने लोगों को बचत करने के साथ ही बचत को कैसे और कहां निवेश किया जा सकता है, इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपनी आदमनी का दस प्रतिशत प्रत्येक व्यक्ति को बचाने और उसका निवेश करना है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से समाज को सुरक्षा की भावना मिलती है और आज व कल दोनों सुरक्षित ह