Posts

बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम हाजी शकील का इंतकाल.. शोक की लहर

Image
True स्टोरी परिवार उन्हे खिराजे अक़ीदत पेश करता है। मुज़फ्फरनगर ।शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम हाजी शकील के इंतकाल की ख़बर ने पूरे शहर को ग़मज़दा कर दिया है। वह न सिर्फ़ सरकारी सेवाओं में अपनी ईमानदारी और लगन के लिए जाने जाते थे, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी समाजी व तालीमी गतिविधियों में सक्रिय रहे। हाजी शकील उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (UDO) से लंबे समय से जुड़े हुए थे और संगठन के सक्रिय सदस्य के रूप में उर्दू ज़बान और तालीम के फरोग के लिए अहम योगदान देते रहे। उनके निधन को साहित्यिक और समाजी हलकों में बड़ी कमी के तौर पर महसूस किया जा रहा है। अचानक बिगड़ी तबीयत परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह फ़ज्र की नमाज़ के बाद हाजी शकील की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें फ़ौरन डॉक्टर निसार के क्लिनिक पर भर्ती कराया गया, जहां तमाम कोशिशों के बावजूद उनका इंतकाल हो गया। शहर में शोक़ की लहर... हाजी शकील के इंतकाल की इत्तला मिलते ही शहर के अज़ीज़ो-अक़ारिब, दोस्त और जानने वाले उनके दौलतख़ाने पहुँचने लगे। मोहल्ले और शहरभर में रंजो-ग़म का माहौल है। उनकी शख्सियत को ईमानदार, ...

वैष्णो देवी हादसा: मवाना की दो बहनों की मौत, नगर में शोक की लहर

Image
अनिल शर्मा 📍 मवाना, मेरठ — मंगलवार को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे ने मवाना नगर को गहरे शोक में डुबो दिया। मोहल्ला तिहाई निवासी नीरा वर्मा और उनकी बहन चांदनी की मौत से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। हादसे के वक्त नीरा का पति अमित वर्मा और नौ वर्षीय बेटी विधि बाल-बाल बच गए। 🕒 हादसे का समय: मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे   🗣️ अमित वर्मा का बयान: “तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। मैंने बेटी का हाथ पकड़कर दौड़ लगाई, लेकिन नीरा और चांदनी पीछे रह गईं और हादसे की चपेट में आ गईं।” 👨‍👩‍👧‍👦 परिवार की यात्रा: सोमवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को हुए हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। 💔 व्यक्तिगत क्षति:   - चांदनी की हाल ही में शादी हुई थी   - नीरा का शव गुरुवार को मवाना लाया गया   - शव पहुंचते ही मोहल्ले में गमगीन माहौल 👥 सांत्वना और समर्थन:   - नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाया   - बड़ी संख्या में नगरवासी पहुंचे, हर आंख नम 📸 माहौल: मोहल्ले में सन्नाटा, परि...

मुजफ्फरनगर जिला कांग्रेस कमेटी ने कारी अमीर आलम को सौंपी नई जिम्मेदारी

Image
मुज़फ्फरनगर । ज़िला कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कारी अमीर आलम को जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पत्र जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर सद्दाम सिद्दीकी द्वारा जारी किया गया है। नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि कारी अमीर आलम की अभिरुचि और कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों के अनुरूप सोशल मीडिया में उनके कार्यों और योगदान को देखते हुए यह नियुक्ति की जा रही है। उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, और अन्य वरिष्ठ नेताओं के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस नियुक्ति के साथ, कारी अमीर आलम को सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने और जनहित एवं राष्ट्रहित के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस निर्णय का उद्देश्य पार्टी की ऑनलाइन उपस्थिति को और मजबूत करना और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है।

भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) की सदर क्षेत्र में नई कार्यकारिणी की घोषणा

Image
  📍 मुज़फ्फरनगर । विकास क्षेत्र सदर के BRC केंद्र पर आज अध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) की नई ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शारदा चौधरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह उपस्थित रहे। 🔊 शिक्षकों के हितों की लड़ाई जारी रहेगी   गोष्ठी को संबोधित करते हुए  रविंद्र सिंह ने कहा, “शिक्षक समाज की नींव हैं। उनकी समस्याओं को लेकर हमारा संगठन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्कूल से लेकर सचिवालय तक, हर स्तर पर अध्यापकों की आवाज़ बुलंद की जाएगी। गैर-शैक्षणिक कार्यों में जबरन लगाए जाने का विरोध होगा।” 🗣️ संगठन की सदस्यता लेने का आह्वान   जिला अध्यक्ष  रामरतन बालियान ने सभी शिक्षकों से संगठन की प्राथमिक सदस्यता लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि एकजुटता ही अधिकारों की रक्षा का सबसे बड़ा हथियार है। 📋 घोषित कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी:   - अध्यक्ष: सपना   - महामंत्री: राजदीप चौधरी   - महासचिव...

यू.डी.ओ. की शोक सभा में तहसीन अली असारवी की वालिदा को खिराजे अक़ीदत

Image
  मुज़फ़्फ़रनगर । नगर क़े योगेंद्रपुरी में उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (यू.डी.ओ.) की ओर से एक भावपूर्ण शोक सभा का आयोजन  संगठन के कॉर्डिनेटर तहसीन अली असारवी के आवास पर किया गया। सभा में उनकी वालिदा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और उनके लिए दुआ व ईसाल-ए-सवाब किया गया। यहाँ यू.डी.ओ. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद अहमद खान विशेष रूप से दिल्ली से मुज़फ़्फ़रनगर पहुंचे। उनके साथ क़ाज़ी शाने जबीं, क़ाज़ी अब्दुल बासित  और हकीम मुर्तुजा  भी मौजूद रहे। सभी ने तहसीन अली असारवी को ढांढस बंधाया और परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।  सभा की अध्यक्षता डॉ. शमीमुल हसन ने की, जबकि संचालन सेक्रेटरी शमीम कस्सार ने किया। ज़िला अध्यक्ष कलीम त्यागी ने कहा माँ का जाना एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं। उनकी ममता और दुआओं की छाया औलाद के जीवन की सबसे बड़ी दौलत होती है। डॉ. सैयद अहमद खान  ने सब्र-ए-जमील की तालीम देते हुए कहा, “जो सब्र करते हैं, उन पर अल्लाह की रहमत बरसती है। कलीम त्यागी ने माँ की मोहब्बत और औलाद के लिए उनके एहसासात पर रोशनी डाली, जिसे सभा में उ...

मुस्लिम जाट समाज की नई पहल.."एकजुटता की मिसाल, शिक्षा की नई राह"

Image
  UPSC-NEET की तैयारी, लड़कियों की शिक्षा, पारदर्शिता और नेतृत्व—मुजफ्फरनगर में मुस्लिम जाट समाज की ऐतिहासिक पहल  स्थान : साँझक, चौधरी फार्म हाउस, मुजफ्फरनगर   तारीख : 17 अगस्त 2025   आयोजक : Federation of Muslim Jat Associations " मुजफ्फरनगर में मुस्लिम जाट समाज ने एक नई इबारत लिखी है। फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन्स की कॉर्डिनेटर मीटिंग में समाज के उत्थान के लिए एक बहुउपयोगी भवन निर्माण का संकल्प लिया गया। UPSC और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर लड़कियों की शिक्षा तक—यह भवन कौम और मिल्लत को नई दिशा देगा। सहयोग की घोषणाएं, एकजुटता का संदेश और नेतृत्व की पुकार—यह आयोजन समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।" 🔷 मुख्य उद्देश्य: भवन निर्माण के ज़रिए कौम को नई दिशा देना फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन्स ने मुजफ्फरनगर में एक ऐतिहासिक कॉर्डिनेटर मीटिंग आयोजित की, जिसका उद्देश्य समाज के लिए एक बहुउपयोगी भवन का निर्माण करना है। इस भवन में UPSC, NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। 🗣️ प्रमुख वक्ताओं के विचार: - डॉ....

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने दिखाई देशभक्ति की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा विद्यालय परिसर

Image
  मुज़फ्फरनगर ।  प्रधानमंत्री श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भंडूरा (कक्षा 1 से 8) में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिया। कार्यक्र म की शुरुआत गांव में रैली निकालकर हुई, जिसमें बच्चों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे देशभक्ति नारे लगाकर वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। ध्वजारोहण ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता पाल एवं प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। 🎶 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों, नृत्य और कविताओं की प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन औसाफ अहमद अंसारी ने किया, जिन्होंने मंच संचालन के माध्यम से पूरे आयोजन को जीवंत बनाए रखा। ✍️ सुलेख प्रतियोगिता में प्रतिभा की चमक स्वतंत्रता दिवस से पूर्व विद्यालय में हिंदी, इंग्लिश और उर्दू सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आज के कार्यक्रम में प्रतियोगिता में प्रथम,...