Posts

विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू प्रतियोगिता का होगा आयोजन .... UDO ने किया ऐलान

Image
 मुजफ्फरनगर में साहित्यिक संस्था उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन मुजफ्फरनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक मुजफ्फरनगर के गांव कुटेसरा में कारी तौहीद अज़ीज़ के आवास पर सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता कारी तौहीद अज़ीज एवं निजामत कलीम त्यागी व तहसीन अली असारवी ने संयुक्त रूप से की।  बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व उर्दू दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जूनियर कक्षा, हाईस्कूल व इंटर में उर्दू विषय से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की उर्दू  प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी।  इसमें उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 9 नवंबर यानि विश्व उर्दू दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में  सम्मानित किया जाएगा। उर्दू प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर माह में होगी। फार्म भरने की तिथि व स्थान की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस वर्ष फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।  इसके अलावा उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जैसे उर्दू अखबार और पत्रिकाएं खरीदना और पढ़ना, घरों और दुकानों के बाहर उ...

स्कूलों का विलय किए जाने के विरोध में बी एस ए कार्यालय का घेराव करेगा BKU का शिक्षक प्रकोष्ठ..

Image
  भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) के बैनर तले जुटेंगे शिक्षक मुज़फ्फरनगर । स्कूल मर्ज किए जाने के फरमान से  नाराज भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) बीएसए कार्यालय का घेराव करेगा। जिलाध्यक्ष राम रतन बालियान ने बताया की  सरकार द्वारा स्कूल मर्ज होने का फरमान जारी होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) मंगलवार को  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर एकत्र होकर ज्ञापन देंगा।। जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ रामरतन बालियान द्वारा समस्त कार्यकारिणी की बैठक लेकर अपने विकास क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष और जनपद कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो को अवगत कराया है कि प्रभावित होने वाले सभी विद्यालयों से शिक्षक विद्यालय समय के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम में सम्मिलित हो।जिसके परिपेक्ष में अधिक से अधिक संख्या में सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पहुंचे ताकि इस तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध किया जाए । जिला अध्यक्ष राम रतन का कहना है कि स्कूल मर्ज होने से किसान,...

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स में मनाया गया 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
मिल उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, योगाचार्यों ने कराया प्राणायाम व आसन कौसर चौधरी **मुजफ्फरनगर।** शनिवार को **धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड* (मन्सूरपुर यूनिट) में **11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस** उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर चीनी मिल के उपाध्यक्ष **सुधीर कुमार** ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।    **योग प्रशिक्षकों ने कराई विभिन्न क्रियाएँ**   कार्यक्रम में **भारतीय योग संस्थान, खतौली** के योगाचार्य **तेजेंद्र भाटिया** एवं योगाचार्या **अंजली सिंह** ने प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम व ध्यान की विधियाँ सिखाईं। उन्होंने नियमित योगाभ्यास के शारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया।    **"योग को दिनचर्या में शामिल करें"**   मिल उपाध्यक्ष **सुधीर कुमार** ने अपने संबोधन में कहा, *"योग न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि तनाव मुक्ति का भी सशक्त माध्यम है। इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में अवश्य अपनाएँ।"*    **मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति**   इस अवसर पर **महाप...

बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Image
** विद्युत विभाग का सघन अभियान, ग्राम नरा में चेकिंग के दौरान चोरी करते पकड़े गए आरोपी **   **मुजफ्फरनगर।** विद्युत विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए सधावली बिजली घर क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया। मुख्य अभियंता **पवन अग्रवाल** के नेतृत्व में विभागीय टीम ने ग्राम **नरा** में सघन जाँच की और सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।    **चोरी करते पकड़े गए आरोपी**   अभियान के दौरान निम्नलिखित लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा गया:   1. **शान मोहम्मद** (पुत्र मुंफेट)   2. **हासिम** (पुत्र अख्तर)   3. **मौसिन** (पुत्र यात अली)   4. **परवेज आलम** (पुत्र अबलू हसन)   5. **वसीम** (पुत्र इक़बाल)   6. **दलशेर** (पुत्र लाल खाँ)   7. **अनुज सैनी** (पुत्र अमर सिंह)   8. **ईश्वर** (पुत्र धर्म सिंह)   **मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारी**   इस अभियान में **उपखंड अधिकारी निर्भीक भारती**, **अवर अभियंता नीरज यादव**, *...

बिजली बकाया वसूलने को विद्युत विभाग का कड़ा अभियान

Image
( कौसर चौधरी )  लोकेशन मुजफ्फरनगर, यूपी संधावली गाँव में पांच बड़े बकाएदारों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे विभाग ने जारी रखी सख्त कार्रवाई की चेतावनी   मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग ने बिजली बिलों के बकायादारों के खिलाफ सधावली बिजली घर क्षेत्र में एक बड़ा वसूली अभियान चलाया। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने इस दौरान सख्त कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप पाँच बड़े बकायादारों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह अभियान उन उपभोक्ताओं पर नकेल कसने के लिए चलाया गया है जिन्होंने लंबे समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। विभाग का कहना है कि बकायादारों के कारण राजस्व वसूली प्रभावित हो रही थी। अभियान के दौरान सुशील पुत्र मकड़ा, राजू पुत्र ओमप्रकाश, राहुल पुत्र संतु, बाबू पुत्र मोहसिन और नीरज पुत्र भोपाल के खिलाफ बकाया राशि के लिए पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई में विद्युत विभाग की टीम में उपखंड अधिकारी निर्भीक भारती, अवर अभियंता नीरज यादव, लाइनमैन पप्पू, असलम और आतिश शामिल रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली बकाया राशि का भुगतान न करन...

पशुओं को जानलेवा 'गला घोंटू' रोग से बचाने को बड़ा अभियान शुरू

Image
  रिपोर्ट कौसर चौधरी   लोकेशन मुजफ्फरनगर, यूपी जिले के सभी 45 पशु चिकित्सालयों में 3 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध, 31 अगस्त तक चलेगा टीकाकरण अभियान  मुजफ्फरनगर जनपद में पशुओं को जानलेवा 'गला घोंटू' (एचएस) रोग से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। वर्षा ऋतु की शुरुआत से पहले ही विभाग ने टीकाकरण अभियान छेड़ दिया है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा। यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने दी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पशुओं में 'गला घोंटू' रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों में जनपद में इस बीमारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जो विभाग के प्रयासों की सफलता को दर्शाता है। पशुओं के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। डॉ. गुप्ता के अनुसार, जनपद के सभी 45 पशु चिकित्सालयों में 'गला घोंटू' रोग की वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। इस वर्ष विभाग को कुल 3 लाख 3 हजार वैक्सीन की खेप प्राप्त हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर टीकाकरण संभव होगा। मुख्य पश...

एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

Image
  मुजफ्फरनगर एवं जनपद शामली के नवनियुक्त एआरपी को समझाए गए दायित्व  मुज़फ्फरनगर। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की समीक्षा बैठक व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के सभागार में प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुशील कुमार की अध्यक्षता में किया गया।  जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर एवं जनपद शामली के नवनियुक्त एआर पी की समीक्षा की गई। जनपद स्तर पर एस आर जी विनीत कुमार, उषा चौहान, व रश्मि मिश्रा के द्वारा अकादमिक रिसोर्स पर्सन के कार्य एवं दायित्व को विस्तार पूर्वक बताया गया। जनपद शामली के एस आर जी सुनील कुमार ,सचिन कुमार व प्रवीण शर्मा के द्वारा प्रेरणा सपोर्टिव सुपरविजन ऐप व अन्य कार्य एवं दायित्व का के विषय में समझाया गया। जैसा कि विगत वर्षों से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एस आर जी एवं एआरपी कार्य कर रहे हैं । पिछले साल सभी एआरपी का कार्यकाल राज्य परियोजना द्वारा समाप्त कर दिया गया था तथा जनपद में नए एआरपी का चयन किया गया है। विद्यालयों में अभी बच्चों की छुट्टी चल रही है। परंतु शिक्षक...