,,,,, बाइक के साथ नकदी भी लूट ले गए बदमाश,,,,,

सरधना,


थाना क्षेत्र के गांव इकड़ी के जंगल में तीन बदमाशों ने एक युवक से तमंचे की नोक पर बाइक व नकदी लूट ली। पुलिस से घिरा देख बाइक छोड़कर बदमाश फरार हो गए। घटनाक्रम के अंतर्गत सरधना थाना क्षेत्र के गांव इकड़ी निवासी अभिनव त्यागी सोमवार की दोपहर मेरठ से वापस लौट रहा था। अभिनव का कहना है कि जब वह गाव इकड़ी के जंगल से गुजर रहा था तभी पेड़ों की आड़ से निकलकर सामने आये बदमाशों ने उस पर तमंचा तानते हुए रोक लिया और मारपीट कर उसकी बाइक नकदी लूट ली। बदमाशों के जाने के पश्चात उसने थाने पहुंचकर पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरा देख बदमाश लूटी गई बाइक जंगल में ही छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है,,,,,,,


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच