बन रहे है नए वोट! जाए पोलिंग बूथ और आज ही बनवा ले

 


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा बूथों पर 
दिनांक 18/09/2019 से30/09/2019तक  
नए वोट बनाएं जाएंगे। 
जिस बूथ पर आपके परिवार की वोट डलती है वहीं पर ही आपको वोट बनवाने जाना है ।


नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।


(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
(आवेदक की आयु  18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच