बर्खास्त प्राथमिक स्कूल की महिला हेड मास्टर की जमानत खारिज़
मुज़फ्फरनगर के ग्राम तुग़लकपुर में तैनात हेडमास्टर प्रवेश कुमारी की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है। बी टी सी की फर्जी डिग्री पाए जाने पर उसे जेल भेज दिया गया था। 19 साल में लिये गये 41 लाख के वेतन की भी रिकवरी की प्रकिर्या शुरू हो गई है