मुजफ्फरनगर : बस की टक्कर से बाइक सवार घायल, टक्कर मार कर बस चालक हुआ फरार, घायलों को किया जिला चिकित्सालय रेफर, पुरकाजी के भूराहेडी बाईपास पर हुआ हादसा |
मुज़फ्फरनगर । बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर एक नए फरमान से परेशान है। जिसमे कहा गया है की टीचर लेसन प्लान के साथ गूगल फार्म पर शिक्षक डायरी भी अपलोड करेंगे। इस मुद्दे पर शिक्षकों ने गुरुवार को दोपहर 3 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है। यही पर अगली रणनीति तय होगी। सभी शिक्षक संगठन इस आंदोलन मे जोड़े गए है। भाकियू कार्यालय पर आयोजित शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक मे रविंद्र सिंह सिमली पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ,राम रतन बालियान जिला अध्यक्ष जनपद मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ, अमित शर्मा जिला महामंत्री भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ जनपद मुजफ्फरनगर, रूपक राणा कार्यकारी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, संजीव बालियान जिला अध्यक्ष उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद मुजफ्फरनगर ,सुदेश सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद मुजफ्फरनगर, जय गिरी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मुजफ्फरनगर ,मनीष कुमार गोयल ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ, अमित तोमर ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक पुरकाजी राष्ट्रीय शैक्षिक महा...
मुज़फ्फरनगर मे रविवार को फारूक मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मदर्स डे का प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर माताओं और मेहमानों का मन मोह लिया।प्रोग्राम की शुरुआत जुवेरिया ने तिलावत कलाम पाक से की । उसके बाद मिस्बाह ग्रुप ने मेरी प्यारी मां.. गीत पर प्रस्तुति दी मरियम ग्रुप ने ऐसा क्यों माँ.. और फहीम ग्रुप ने माँ मैं तेरा लाडला... गाने पर डांस प्रस्तुत करके सबको भावुक कर दिया, इसके अलावा लोरी लोरी..गीत पर अमीरा ग्रुप ने और मेरी प्यारी अम्मी.. पर आयशा ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा लुका चुप्पी गाने पर मंतशा, अन्हा और रजिया ने शानदार प्रस्तुति से सबको बचपन की यादों मे पहुंचा दिया । इस अवसर पर माताओं के लिए गेम्स व टास्क कराए गए जिसमें विनर माताओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि जैनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज किदवई नगर की प्रधानाचार्या मोहतरमा बिनते हसन जैदी ने माताओ से अपील की कि वे अपने बच्चों की बेहतरीन परवरिश करके साबित करें कि उनके कदमों के नीचे जन्नत है और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ...
मुजफ्फरनगर । हेल्थ प्रीमियर लीग के लीग मैच में पीएचसी मोरना ने खतौली एवेंजर्स को हराकर 4 विकेट से जीत हासिल की। पीसचसी मोरना की ओर से अतुल ने 46 बॉल पर 72 रन बनाकर शानदार पारी खेली और मैन ऑफ दि मैच रहे। खतौली के भैंसी में अहलावत स्टेडियम में चल रही हेल्थ प्रीमियर लीग में सोमवार को पीएचसी मोरना व खतौली एवेंजर्स के बीच मैच खेला गया। खतौली एवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खतौली की ओर से बल्लेबाजी करने पहुंचे दीपक मौर्य व विपिन कुमार की जोड़ी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक पायी और तीसरे ऑवर में ही विपिन कुमार सुनील की बॉल पर रन आउट हो गये। इस समय खतौली की टीम आठ रन ही बना पायी थी। दूसरा विकेट पांचवें ओवर में अभिषेक काकरान का 39 रन पर गिरा। तीसरा विकेट जावेद अहमद का 14वें ओवर में 123 रन पर गिरा। चौथा विकेट डा करन पंवार का 15वें ओवर में 125 रन पर गिरा। पांचवा विकेट दीपक मौर्य का 16वें ओवर में 142 रन पर गिरा जबकि छठा विकेट 20वें ओवर में 170 र अदनान का गिरा। खतौली एवेंजर्स की ओर से दीपक मौर्य ने शानदार 45 बॉल पर 54 रन बनाये, जबकि विपिन कुमार ने 2 रन, अभिषेक काकरान ने ...