दबंगो ने किया कब्जे का प्रयास

सरधना


दबंगों ने दूसरों की जमीन पर कब्जा करने की नियत से ईट मंगवा कर दीवार बनानी शुरू करा दी सूचना पाकर जमीन के असल मालिक ने थाना पहुंच पुलिस से गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को रुकवा दिया मामला सरधना के गांव कालंद का है जहां प्रमोद त्यागी की पुश्तैनी जायदाद है परंतु वह लगभग 10 साल पहले अपने पुत्र और पुत्री के साथ दिल्ली जाकर बस गए थे गांव में ही उनकी जमीन खाली पड़ी हुई है मामला आज का है जब किसी ने दिल्ली में उनको सूचना दी कि तुम्हारी जमीन पर गांव के दबंग दीवार खड़ी कर  कब्जा कर रहे हैं सूचना पर तुरंत ही उनकी पुत्री मधु त्यागी जो दिल्ली में सीए के पद पर कार्यरत हैं और पुत्र प्रिंस त्यागी सरधना थाने पहुंचे और थाना इंस्पेक्टर उपेंद्र मलिक से मदद की गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कब्जा कर रहे दबंगों से कागजात दिखाने को कहा परंतु वह कुछ भी दिखाने में कामयाब ना हो सके जिस पर पुलिस ने तुरंत ही काम रुकवा दिया पीड़ितों का आरोप है कि जब वह गांव से वापस सरधना लौट रहे थे तो रास्ते में दबंगों ने उन्हें रोककर जान से मारने की धमकी दी तथा भविष्य में दोबारा कब्जा स्थल पर आने पर भुगतने की बात कही जिस पर पीड़ित एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा असल कागजात दिखाते हुए दबंगों से सुरक्षा की गुहार लगाई एसडीएम अमित भारतीय ने जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,,,


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच