दंगा भड़काने वालो को दिया जाएगा मुंह तोड़ जवाब: आज़ाद अली

 


 



देहरादून। शहर में भाईचारे और हिन्दू-मुस्लिम एकता को बनाये रखने के लिये कई बार हमारे द्वारा कार्यक्रम किये गए है। प्रदेश में हिन्दू-मुस्लिम का दंगा भड़काने वालो को मुंह तोड़ जवाब भी दिया गया है, और आगे भी भाईचारे के लिये कार्य करते रहेंगे।


ऐसा मीम आर्मी के संरक्षक आज़ाद अली ने आज देहरादून शहर में स्तिथ छायादीप सिनेमा के बैंकट हाल में मुस्लिम इंडियन मिशन (मीम आर्मी) के प्रथम सम्मेलन के दौरान अपनी बात को रखते हुए कहा।
बताते चलें कि, मुस्लिम इंडियन मिशन (मीम आर्मी) के प्रथम सम्मेलन में खुसूसी मेहमान मौलाना अल्ताफ, सदर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने शिरकत की। जहां मीमआर्मी के सरंक्षक आज़ाद ने यह एलान किया कि, मीम आर्मी के निर्णय व सहमति से मीम आर्मी का प्रदेश अध्यक्ष युवा आशिफ़ कुरैसी को बनाया गया है। साथ ही वसीम अहमद को प्रदेश प्रवक्ता घोषित किया गया। आज़ाद अली में अपनी बात को रखते हुए यह भी बताया कि, देहरादून में जल्द ही इकाई अध्यक्ष व मुकम्मल कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती रहीस अहमद ने सम्मेलन में उपस्थित सभी साथियों से कहा कि, पहले आप और हम खुद को बदले और फिर देखे कामयाबी कैसे कदम चूमेगी। वहीं खुसूसी मेहमान मौलाना अल्ताफ ने कहा कि, मैं और मेरी पूरी टीम मीमआर्मी व अपने इस खूबसूरत शहर के साथ है। भाईचारे को बचाने के लिये मैं हमेशा तैयार रहूंगा।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति मौलाना अल्ताफ, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती रहीस अहमद, प्रदेश अध्यक्ष लतीफउर रहमान, सरंक्षक आज़ाद अली, सरंक्षक दौलत कुंवर, सरंक्षक हर्षपति, सरंक्षक रईस फातिमा, सरंक्षक तौफ़ीक़ अहमद, सरंक्षक लताफत हुसैन, युवा प्रेदश अध्यक्ष आसिफ़ कुरैसी, प्रदेश प्रवक्ता वसीम अहमद,


पार्षद मुकीम अहमद, कमर खान उर्फ ताबी, खुर्शीद अहमद, जाकिर अहमद, दानिश खान, अदनान खान, शाहरुख उर्फ सोहेल खान, मोहसिन खान, जुबैर सलमानी, साबिर अली, आमिर राव, हसीन राव, शाहिद अहमद, सहजाद अंसारी, मोइज खान, अब्दुल अहमद, नाजिम खान, आज़म खान, सुल्तान पठान आदि लोगों ने मुख्य रूप से उपस्थिति दर्ज की।


 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच