डी एम के छापे से हड़कंप

जिलाधिकारी ने किया एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण

----------------------------------------------------------------------------
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नवनिर्मित एआरटीओं कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिये व्यवस्थाओं को और अधिक ठीक किया जाये। उन्होने लाईसेंस बनवाने के लिए जरूरी कागजात, निर्धारित फीस के बारे में भी वहां उपस्थित लोगो से बात भी की। उन्होने लाईसेंस बनवाने में लगी लम्बी लाईन के लिए टोकन सिस्टम शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 2 दिन के अन्दर टोकन प्रणाली शुरू हो जानी चाहिए।
जिलाधिकारी ने लर्निग लाईसेंस खिडकी, शिक्षार्थी लाईसेंस,स्थाई लाईसेंस खिडकी पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये लाईसेंस बनवाने के लिए आने वालों के लिए बैठने की व्यवस्था भी कराई जाये। उनके बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था कराई जायें। जिलाधिकारी ने लर्निंग लाईसेंस परीक्षण कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि कक्ष में और अधिक कम्प्यूटर की व्यवस्था कराई जाये एवं टोकन सिस्टम के माध्यम से परीक्षा दिलाई जाये। उन्होने कहा कि कक्ष के बाहर बैठने आदि की व्यवस्था भी कराई जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा भी कार्यालय का निरीक्षण किया जा चुका है तथा  अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया है। उन्होने कहा कि परिवहन विभाग कार्यालय के कार्यो के पर्यवेक्षण के लिए एक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जायेगी जो कार्यालय का औचक निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करेगे। उन्होने कहा कि दलालों को किसी भी दशा में कार्यालय मे प्रवेश न दिया जाये। उन्होने कहा कि अगर शिकायत मिली तो तत्काल कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने दुपहिया वाहन पंजीयन शाखा, कर पंजीयन शाखा सहित दिव्यागों के लिए लगाई गई लिफ्ट सुविधा का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, ज्वाॅइट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा,एआरटीओ प्रर्वतन विनीत मिश्रा, एआरटीओ प्रशासन राजीव बंसल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच