एसएसपी का जेल पर छापा
मुज़फ्फरनगर।
एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार पर किया औचक निरीक्षण, एसएसपी के कारागार पर पहुंचने पर मचा पुलिसकर्मियों में हड़कम्प,एसएसपी ने कि जेल पर तैनात जनपद पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग, वही पुलिसकर्मियों को दिए कड़े दिशा निर्देश, कोई भी गलत कार्य ,गलत अवैध सामान,गलत आदमी अगर कारागार के गेट तक पहुंचा तो होगी कड़ी कार्यवाही,जेल अधीक्षक ए के सक्सेना भी रहे मौजूद।