गंगनहर में गिरने से बची कार, .....डिवाइडर से टकराई


बाल बाल बच गयी तीन लोगों की जिंदगी.…!


घायलों को भेजा सीएचसी,रेफर...!


कावड़ पटरी मार्ग बुआडा गांव के सामने की घटना...!


सोमवार की शाम करीब 6 बजे
गंगनहर कावड पटरी मार्ग बुआड़ा के सामने स्विफ्ट डिजायर कार गंगनहर में गिरने से बाल-बाल बच गई। कार डिवाडर से टकरा कर सड़क के दूसरी ओर पलट गई।


इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों केा अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया की खतौली थाना इलाके के ताजपुर गाव  निवासी मनिपाल पुत्र लखीराम चौधरी,दीपक पुत्र विनोद कुमार,विक्रम पुत्र प्रदीप कुमार  सोमवार की शाम स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा खतौली से अपने घर वापस जा रहे थे की अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हुई और बुआड़ा के सामने गंग नहर किनारे बनी दीवार को तोड़ती हुई सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गई 


 डिवाइडर से टकराने के बाद कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को कार से निकाल कर पुलिस को सूचना दी जहा पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच