जैन कॉलेज में प्रतियोगिता सम्पन्न

सरधना जैन इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही दो दिवसीय बालक बालिका खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम का आयोजन। लगभग दर्जनभर स्कूलों ने भाग लिया तथा छात्र छात्राओं ने अपने हौसलों से बता दिया कि हम किसी से कम नहीं प्रतियोगिता में बालकों से ज्यादा बालिकाओं ने दम दिखाया जिला  क्रीड़ा अध्यक्ष पीटीआई सुधीर कुमार त्यागी ने बताया की यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य स्कूलिं बालिका बालिकाओं को  भविष्य में खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने दम पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना है बताया के आज इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 14 स्कूलों ने भाग लिया है जिसने एसएसडी इंटर कॉलेज सरधना, करनावल से सर्वहितकारी इंटर कॉलेज, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज सरधना, सलावा इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज कुसावली आदि की छात्र-छात्राओं ने हिस्सेदारी की सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सर्वहितकारी इंटर कॉलेज करनावल की छात्रा आस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सलावा इंटर कॉलेज की छात्रा छाया ने गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में सलावा की छाया नहीं सबको पछाड़ा वहीं भाला फेंक में संजय दत्त साधना की प्राची ने पहले नंबर पर आकर अपने आपको साबित किया इस अवसर पर सभी कॉलेजों के अध्यापक गण जेंडर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीर बहादुर सिंह मानिक जैन आदि उपस्थित रहे,।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच