केदारनाथ में फिर हुआ हादसा, यहां बार—बारी क्यों हो रहे हेलीकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त, महज संयोग या कुछ और…..*

 


उत्तराखंड। केदारनाथ में हेलीपैड पर यूटीयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर को काफी नुकसान हुआ है। घटना आज सुबह 11.23 बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि हेलीकॉप्टर में पायलट और छह यात्री थे, जो सुरक्षित हैं। बता दें कि 2017 में भी केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर रपट गया था। आपदा के बाद से केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की यहं 7वीं घटना है।


बड़ा सवाल यह है कि इस इलाके में बार—बार इस तरह की दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं ? इसे महज संयोग माना जाये या कुछ और। इन दुर्घटनाओं को लेकर तरह—तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि यहां कुछ ऐसा हो रहा है जो अप्रत्याशित है। बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिसे विज्ञान भी सिद्ध नहीं कर सकता। दुर्घटनाओं के वैज्ञानिक कारणों के अलावा अन्य बातों पर भी गौर करना चाहिए। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि यहां कोइ पूजा—अर्चना कार्यक्रम कराया जाये। अलबत्ता मामला जो भी हो बार—बार हो रही दुर्घटनाओं ने पूरे देश का ध्यान यहां की ओर खींच दिया है। ज्ञात रहे कि केदारनाथ में हुई अतिवृष्टि से 16 जून 2013 को भयंकर तबाही हुई थी। तब हजारों लोग असमय काल के ग्रास बने थे। 16 व 17 जून 2013 को लोग आज भी केदारनाथ महा जल प्रलय के रूप में याद रखते हैं।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच