खतौली से स्टूडेंट किडनेप
खतौली के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी कक्षा 11 के छात्र शाहवेज़ पुत्र सिराजुद्दीन का बदमाशों द्वारा अपहरण करने की खबर से परिजनों में हड़कम्प ! छात्र शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे फजर की नमाज पढ़ने के लिए मोहल्ले की मस्जिद में गया था ! जो कि वापस नहीं लौटा। शाहवेज़ के ही परिजनों को फोन करके बदमाशों द्वारा अपहरण करने की खबर देने की चर्चा ! परिजनों के सूचना देने पर पुलिस हरकत में आयी !