मास्टर विजय से बोले-हम तुम्हारे साथ

शिव चौक मुज़फ्फरनगर।


 


24 साल से भ्रष्टाचार भू माफिया के विरूद्ध धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह को आज सैनिक संगठन व आर्य समाज के प्रतिनिधियों तथा पूर्व विधायक सुरेश सिंघल  ने समर्थन दिया। सभी ने प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की तथा भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग की । कैप्टन सुरेश चंद त्यागी कहा मास्टर जी पर मुकदमा व  कचहरी से धरना हटाना व्यावहारिक नहीं है उल्टा भू माफिया को संरक्षण देना है सूबेदार अशोक कुमार कहां यह निंदनीय कदम है । मुजफ्फरनगर आर्य समाज का प्रतिनिधि मंडल ने मास्टर विजय सिंह को समर्थन देकर भू माफिया पर कार्रवाई की मांग की है ।आर्य समाज मुजफ्फरनगर के प्रधान मुकेश कुमार ने कहा व्यवहारिक नहीं है संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के कदम की सराहना की है कि उन्होंने राजनीति और पार्टी की लीक से हटकर मास्टर विजय सिंह के साथ धरने पर बैठना लोकतंत्र का परिचायक है उन्होंने सही को सही और गलत को गलत कहा है ।संजीव बालियान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।यहा पंडित अमित चंद शास्त्री ब्रह्मजीत मुकेश अतर सिंह आर्य सुशील राठी सुनील शास्त्री आदि उपस्थित रहे ।राष्ट्रीय आदर्श पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कंवरपाल शर्मा ने मास्टर विजय सिंह के धरने पर आता उनका समर्थन किया तथा उन्होंने माग की के प्रशासन इस पर तत्काल कार्रवाई करें । उनके साथ राजकुमार चौधरी सुरेंद्र सैनी सीताराम. वीर सिंह प्रवक्ता छोटू राम कॉलेज आदि उपस्थित रहे


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच