मस्जिद भी बांट दी आधी आधी
मकान बंटते सुनें, दुकाने बंटती सुनी थीं, ज़मीनों के बीच भी दीवारें सुनीं थीं
मसलक की आग ने आज मस्जिदों में भी दीवार करवा दी,
उत्तर प्रदेश के ज़िला बिजनौर के मखवाडा गाँव में सडक किनारे बनी मस्जिद ए मोहम्मदी, दो भाईयों बरेलवी और देवबंदी के बीच तक़सीम हो गई है और मस्जिद के बीचों-बीच दीवार कर दी गई है।