मिशन भाई चारा टीम का मास्टर विजय को समर्थन
मुजफ्फरनगर में राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भू माफियाओ के खिलाफ शिव चोक पर धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह को समर्थन देने पहुँची हमारा नारा- भाईचारा मिशन भारत की टीम। मास्टर विजय सिंह पिछले दो दिनों से शिव चोक पर ही धरने पर बैठे हुए है,। 24 साल से चल रहे धरने को कलेक्टर ने हटवा दिया था।
भाई चारा (मिशन भारत)के राष्ट्रीय प्रचारक मास्टर इसरार के नेतृत्व में अपना पूर्ण समर्थन मास्टर विजय सिंह को दिया,ओर कहा कि भूमाफियाओ के खिलाफ इस लड़ाई में हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े है।इस मौके पर डॉ शाहवेज़ राव,शमसाद मीर ,असिफ खान,फुरकान मलिक,सुमित मलिक सरदार जिले सिंह आदि मौजूद रहे।