मुजफ्फरनगर1 19-9-19 समाजिक वैलफेयर सोसाइटी और उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन मु0नगर ने किया तहसीन अली का जोरदार स्वागत। इस मौके पर एक परोग्राम तहसीन अली के निवास योगेंद्रपुरी में आयोजित हुवा।    


                  जिसकी अध्यक्षता आली जनाब मास्टर रईसुद्दीन राणा जी प्रदेश उपाध्यक्ष उर्दू टीचर वेलफ़ेयर एसोसिएशन   और संचालन शमीम कस्सार ने किया उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन के कन्वीनर तहसीन अली  को इकबाल मरकज दिल्ली का      उप- महासचिव बनाये जाने पर उर्दू प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।  तहसीन  अली  कई सालों से उर्दू खिदमात और सामाजिक कार्य  को अन्जाम देने में दिलो जान से लगे हुए हैं ।उनकी उर्दू के प्रति खिदमात , मुहब्बत और लगन को देखते हुए इकबाल ए मरकज दिल्ली के  वरिष्ठ ओहदे दरान ने तहसीन अली को उप महासचिव पद कि जिम्मेदारी सौंपी। तहसीन अली ने कहा कि इकबाल मरकज़ दिल्ली ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरा करने की हर चन्द कौशिक करुंगा। मैं इकबाल मरकज दिल्ली के औहदेदारान  जनाब प्रोफेसर अब्दुल हक व् हकीम अताउर रहमान के साथ उनकी पूरी टीम का शुक्र गुजार हूं जो  मुझे उर्दू खिदमत करने का मौका दिया । मुज़फ्फर नगर के उर्दू प्रेमियों में  इस बात का पता चला तहसीन अली  को मुबारक बाद दैने का सिलसिला शुरू हो गया। इस मौके पर उर्दू प्रेमियों ने   समाजिक वैलफेयर सोसाइटी  और यू0डी0ओ0 व् उर्दू टीचर्स  एसोसियेसन के औहदेदारां ने उनके आवास  पर तहसीन अली का  फूल माला पहनाकर जोर दार स्वागत किया। जिसमे सामाजिक वेलफ़ेयर के नफीस अहमद अंसारी, महताब खान, युसूफ खान, अफ़ज़ल मालिक , इकराम वकील, व् उर्दू  डवलपमेंट आर्गनाइजेशन से सेक्रेट्री शमीम कस्सार, खाज़िन  बदर खांन, उर्दू टीचर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर रॉसुद्दीन राणा, मास्टर शोएब, मास्टर हाजी औसाफ़ आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच