मुठभेड़ में 25000 का इनामी ठोका
चरथावल -क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । बदमाश की पहचान चरथावल थाना क्षेत्र के गाँव निर्धना के आले नबी उर्फ टुइंया के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में बिरालसी चौकी पर चरथावल पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।तभी थानाभवन की और से बाइक पर सवार दो अज्ञात आदमी आते दिखाई दिये पुलिस द्वारा रोके जाने पर उक्त बदमाश ज्ञानामाजरा पुल की और बाइक मोड़ फरार होने लगे थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उक्त बदमाश ज्ञानामाजरा पुल पर पुलिस पर फायर झोंकते हुए बाइक छोड़ गन्ने के खेत की और घुसने लगे।पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश आले नबी घायल हो गया।जिसमें पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि उक्त आले नबी उर्फ तुइया क्षेत्र के ग्राम निर्धना का निवासी है वही उक्त बदमाश पर दर्जनों गौकशी के मुकदमो सहित पच्चीस हजार का इनाम घोषित था।जहां उक्त बदमाश से एक बाइक और एक तमंचा व कई कासतुर बरामद हुए है वही अंधेरे का फायदा उठाकर घायल बदमाश का एक साथी गन्ने के खेत मे घुसकर फरार हो गया।वही घायल बदमाश को मुठभेड़ के बाद सीएचसी चरथावल लाया गया ।वही मुठभेड़ की सूचना पर सीओ सदर भी मोके पर पँहुचे और घटनास्थल की जांच करते हुए घण्टो फरार बदमाश की तलाश में काम्बिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष सुबेसिंह,एसआई योगेंद्र चौधरी,एसआई संजय त्यागी,भोलाशंकर,राहुल त्यागी आदि मौजूद थे