नाराज़ व्यापारी.... मिले इंस्पेक्टर से

 


सरधना ।नगर के  बस स्टैंड पर बीते दिनों सईद कुरैशी के स्वीट शॉप में हुई चोरी के बारे में पुलिस द्वारा खुलासा ना किए जाने पर नाराज व्यापारी आज थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक से मिले।
 तथा पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। तथा नगर में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की बात भी कही। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने व्यापारियों को जल्दी चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया। थाना पहुंचे सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन के साथ मंडल के पदाधिकारियों ने दोपहर  छुट्टी के समय नगर के सभी स्कूलों पर पुलिस गश्त बढ़ाने तथा विशेष तौर पर गर्ल्स कॉलेजों के आसपास मंडराने वाले मनचलों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी ने तुरंत अमल करते हुए नगर के जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज सेंट जोसेफ डिग्री कॉलेज एसएसडी इंटर कॉलेज केके पब्लिक स्कूल नेशनल पब्लिक स्कूल के लिए सुबह और छुट्टी के  समय सर्किल के दरोगाओं को ड्यूटी सुनिश्चित करने का आदेश दिए इस अवसर पर मंडल महामंत्री नीरज जैन मीडिया प्रभारी रेहान मलिक अब्दुल हमीद सभासद पलटू सिंह राजेंद्र पहलवान अजीत समीर शोभित जैन योगेश जैन कपिल मित्तल आदि साथ रहे,,,


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच