नगर पालिका के कर्मचारी को पीटा

 


 खतौली नगर पालिका कर्मचारी चंकी भारद्वाज के साथ गुर्जर कॉलोनी में कुछ युवकों द्वारा की गई मारपीट.....!


जिसमें चंकी भारद्वाज के सिर में चोट आ गई....!



 पीड़ित चंकी भारद्वाज ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है....!


 कोतवाल ने पीड़ित की शिकायत पर उसका मेडिकल कराया है....!


 पुलिस मामले की जांच कर रही है....!


जानकारी में आया है कि आज एक सभासद व एक सभासद के पुत्र द्वारा उसके साथ मारपीट हुई है...!


उधर कर्मचारी के साथ हुई मारपीट से गुस्साये पालिका के कर्मचारियों ने थाने का किया घेराव....!


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच