निशांत मोटर्स पर हीरो हिंदुस्तान टीम का हुआ अभिनंदन
मुज़फ्फर नगर। रुड़की रोड स्थित हीरो के शोरूम पर कानपुर से विजयी होकर लौटी हीरो हिंदुस्तान कबड्डी टीम का जोरदार स्वागत किया गया। शोरूम के एम डी निशांत मलिक ने टीम कप्तान प्रशांत की पीठ थपथपाई।यहां कबड्डी टीम सचिव रामपाल सिंह. कोच शेर सिंह. टीम मैनेजर सागर बालियान. ने बताया कि मुज़फ्फर नगर की टीम लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिये चयनित किया गया है जो 13 से 15 अक्टूबर तक होगी। यहां राजकिशोर शर्मा.जुनैद रउफ.निशांत मलिक. राहुल भारद्वाज.गुफरान काज़मी. व कार्तिक बालियान मौजूद रहे।