ओसामा इदरीस नदवी को मिला वफादारी का इनाम

नई दिल्ली: ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने जनपद मुज़फ्फरनगर निवासी मुफ़्ती ओसामा इदरीस नदवी को सहारनपुर मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया है।


मुफ़्ती ओसामा इदरीस नदवी ओवैसी के पुराने वफादार लोगों में शामिल हैं,जो तीन बार जिला मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं,तथा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं।


आगामी निकाय चुनाव को लेकर संगठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच