पति गायब.. 1 हफ्ते से भूखे बच्चे!

अपने लापता पति की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रही विवाहिता को नहीं मिल रहा कोई सहारा .ससुराल जनों ने भी बहू को 3 बच्चों सहित निकाला घर से परेशान पत्नी ने थाने पहुंचकर ससुराल जनों पर अपने पति को गायब करने तथा खुद को प्रताड़ित कर भूखा रखने व मार-पीट करने का लगाया आरोप थाने में दी तहरीर ..पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है ..मामला थाना क्षेत्र के गांव नवाब गड़ी का है ।श्रीमती शमा ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व मेरठ में हुई थी जहां पर उसको 3 बच्चे हो गए लेकिन पति शराबी होने के कारण उसको ठीक नहीं रख सका जिससे लगभग डेढ़ साल पहले उसको तलाक हो गया अब उसके पड़ोस में रहने वाले मोहसिन से उसका प्रेम प्रसंग हो  गया। 1 साल पूर्व मोहसिन ने उससे शादी कर ली लेकिन उसके परिजन उससे खुश नहीं थे लगभग 15 दिन से उसकी सास नंद व जेठ जेठानी ने उसके पति को कहीं गायब कर दिया है। मुझे तथा मेरे तीन बच्चों को लगभग 1 हफ्ते से खाना भी नहीं दिया जा रहा है कुछ कहने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।प्राप्त शिकायत पर थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने संज्ञान लेते हुए तुरंत ही मामले की जांच के आदेश हल्का दरोगा को दिए हैं,,,,,,,


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच