सरधना में 5 अक्टूबर को होगा दीनी इजलास


*सरधना!नगर में 5 अक्टूबर को होने वाले हुफ़्फ़ाज़- कराम का इज़ाजी व इमामी जलसे की तैयारियों के लिए दौराला रोड पर हाजी मुमताज खान के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  क्षेत्र के उलेमाओं ने हिस्सेदारी की तथा 5 अक्टूबर को होने वाले एजाज़ी जलसे की तैयारियों पर तबादला-खयाल किया इस मौके पर जलसे के बानी-मु-बानी,हाजी मुमताज ने बताया के पिछले 8 सालों हम लोग इस जलसे को मुनाक़्क़ीद करा रहे हैं जलसे का मकसद नगर क्षेत्र के हाफिज तथा मदरसों से हाफिजा मुकम्मल करने वाले तूलेबा को एजाज व इनाम से नवाजना  है।लगातार 8 साल से हो रहे इस जलसे के माध्यम से अब तक सैकड़ों हाफिज और हिफ़्ज़ करने वाले तुलेबाओं का एजाज किया जा चुका है और साथ ही उनको हिफ़्ज़ करने पर इनाम से भी नवाजा जाता है मौलाना शकील ने बताया कि जलसे का मकसद मुस्लिम लोगों तथा खासतौर पर छोटे बच्चों में दीन इस्लाम और ईमान की रोशनी में उन्हें असल जिंदगी का मकसद समझाना है और साथ ही उनमें इल्म और दीन की बेदारी लाना है .उन्होंने आगे बताया के जलसे में दूरदराज से आने वाले उलेमाओं  के लिए इंतजामात किए जाते हैं इस बैठक ने मौलाना शकील कारी अब्दुल मजीद. मोहसीन मौलाना मुस्तकीम एडवोकेट .रिजवान खान .कारी नफीस अहमद मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच