सरधना से अपह्रत रिक्शा चालक की कांधला में हत्या
2 दिन पूर्व घर से मजदूरी करने निकले ई- रिक्शा चालक का शव थाना कांधला क्षेत्र से बरामद हुआ है। मंगलवार को परिजनों ने अपहरण की आशंका के चलते थाने में एक रिजवान निवासी को कांधला को नामजद एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस से अपहरण की आशंका जताई थी थी ।मामला थाना क्षेत्र के गांव भम्भोरी से जुड़ा हुआ है ।मंगलवार को सोनू पुत्र श्रीपाल ने पुलिस ने तहरीर देते हुए बताया मेरे पिता जो ई रिक्शा चला कर परिवार को चला रहे हैं अपने घर से शाम 4:00 बजे रिक्शा लेकर मजदूरी पर निकले थे परंतु रात तक वापस नहीं लौटे ।छानबीन करने पर पता चला कि उनको दो युवक जिनमें एक का नाम रिज़वान निवासी कांधला तथा दूसरा अज्ञात गांव से ही सरकारी स्कूल के पास से रिक्शा सहित अपहरण करके ले गए हैं। सूचना पाकर थाना इंस्पेक्टर उपेंद्र मलिक ने तुरंत ही नामजद के घर पुलिस को भेजकर छानबीन कराई जांच के बीच ही थाना कांधला क्षेत्र से एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई ।जिसकी पहचान 50 वर्षीय रिक्शा चालक श्रीपाल के रूप में हुई। हत्या की खबर लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया तथा मौके पर पहुंच गए।