सी एच सी पहुंचे एसीएमओ

 


सरधना सीएचसी पर पहुंचे एसीएमओ प्रवीण कुमार गौतम ने जाना सीएससी का हाल तथा प्रभारी से मिलकर की समस्त स्टाफ एवं कार्य की  समीक्षा एसीएमओ प्रवीण कुमार गौतम ने बताया के प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष मेरठ और बहराइच को प्रदेश सरकार द्वारा चुना गया है जहां पर केंद्र सरकार द्वारा गठित crm,टीम 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आकर सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी तथा पता लगाएगी कि केंद्रीय एवम प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं इस विभाग को दी गई है उन पर कितना अमल हुआ है या उन योजनाओं पर काम किया जा रहा है कि नहीं किया जा रहा। एसीएमओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष 2 जिलों को चुनकर उनकी  समीक्षा की जाती है तथा गठित टीम द्वारा इस बात की समीक्षा की जाती है की सरकार द्वारा दिए गए पैसे एवं योजनाओं का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है या नहीं अगर नहीं उसके क्या कारण है टीम द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा प्रधानमंत्री द्वारा संचालित मात्र जननी योजना आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य योजनाओं पर कितना कार्य किया जा रहा है और अगर नहीं किया जा रहा है तो उसके क्या कारण है यह टीम कठिनाइयों  को भी दूर करेंगी जिनके कारण योजनाओं को संचालित करने में बाधा आ रही हो,,,,,,


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच