श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट ( रजिस्टर्ड) की बैठक संपन्न


 
 मुजफ्फरनगर। स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी की सहयोगी संस्था श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट की मासिक बैठक संपन्न हुई यह जानकारी ट्रस्ट की अध्यक्ष अंजू अरोरा  ने दी है उन्होंने बताया कि श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों विकलांगो के विकास के लिए उनके सामाजिक उत्थान के लिए तथा उनके आर्थिक मदद देने के लिए एक सामाजिक संस्था का गठन कियागया है ।आज मैजिक डांस एकेडमी पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों अधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा सदस्यों का विचार विमर्श जानने के लिए आज यहां बैठक का आयोजन किया गया था तथा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी इसके साथ ही आज की बैठक में सीमा रानी को श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट के विशेष प्रयासों से सम्मानित किया गया तथा उन्हें शुगर मशीन ओर  ब्लड प्रेशर की मशीन और जूते ओर  दो बैग गिफ्ट किए गए उल्लेखनीय है कि सीमा रानी जो कि देख नहीं सकती बिना देखे ही वह डांस में पूर्ण परफेक्ट हो गई है जिसका पूरा श्रेय मैजिक डांस एकेडमी के डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा को जाता है जिन्होंने पूरी मेहनत और लगन के साथ सीमा रानी को डांस की विशेष ट्रेनिंग दी है इस अवसर पर सरवन कटारिया जिसके दोनों पैर बचपन से ही खराब हैं उन्हें व्हीलचेयर दी गई | जिनमें सीमा बंसल का भी विशेष सहयोग रहा है मैजिक डांस एकेडमी के डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने जानकारी दी है  श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट दिव्यांगों विकलांगों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहेगी तथा उन्हें समाज से पूरा मान सम्मान दिलाएगी |


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच