स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत
गाज़ियाबाद। सुबह 8 :40 बजे बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के सामने एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ़्तार से आ रही बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। बस चालक इस दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में युवती का चेहरा बूरी तरह छत-विछत हो गया। जिससे कि युवती को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
इस हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लड़की का शिनाख्त किया जा रहा है। घटना स्थल पर मौजूद एक सख्स ने इस दुर्घटना का साक्ष्य था। उसने तुरंत बस का नंबर नोट कर लिया था। बस का नंबर UP 14FT 4674 है। पुलिस बस के नंबर से बस के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही युवती का शिनाख्त किया जा रहा है।