10 लाख में पी सी एस अफसर बनाने का ठेका लेता था सॉल्वर गैंग

मुज़फ्फरनगर।यहां पकड़ा गया सॉल्वर गैंग 10 लाख में pcs अफसर बनाने का ठेका लेता था। प्री एग्जाम में 1 लाख एडवांस के साथ ही मैन में भी इतनी ही धनराशि व साक्षात्कार पास कराने के 8 लाख लिए जाते थे। इस पूरे मामले का खुलासा एक सॉल्वर के संदिग्ध पाए जाने पर किया गया।


पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने सॉल्वर गैंग के बारे में जानकारी दी .
थाना नई मंडी क्षेत्र के एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज  में  चल रही यूपी एसएस एससी(लोवर पीसीएस) की परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे फर्जी सॉल्वर गैंग के 6 अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा.
सॉल्वर गैंग से एक लाख नकद 2 आधार कार्ड. एक वोटर कार्ड एक पेन कार्ड ओर 2 मोटरसाइकिल बरामद की 
सॉल्वर गैंग के अभियुक्तों में 5 बिजनोर व एक अभियुक्त बिहार निवासी पकड़े गए
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने नई मंडी पुलिस की पीठ थपथपाई।


 


 


सरकारी प्रेस नोट देखे।


लोवर पी0सी0एस परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 05-08 लाख रुपये होती थी सलेक्शन की कीमत, उत्तर-प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी दिलवाते थे एग्जाम।


 थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सनानत धर्म कन्या इण्टर कॉलेज गांधी कॉलोनी में चल रही  लोवर पी0सी0एस0 की परीक्षा के दौरान सोल्वर गैंग के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयां है। अभियुक्तगण मुख्य रूप से ग्रुप डी, हाईकोर्ट लोवर पी0सी0एस0, एम0टी0एस0, एस0एस0सी0 परीक्षा आदि की परीक्षा सोल्वरों के माध्यम से करवाने का कार्य करते है*। जिसमें इनके द्वारा प्री परीक्षा से पूर्व 01 लाख रूपए व प्री परीक्षा पास करने के बाद 01 लाख रूपए तथा मैन्स परीक्षा से पूर्व 01 लाख रूपए व मैन्स परीक्षा पास करने के बाद 01 लाख रूपए तथा फाइनल सलेक्शन पर तय की हुई धन राशि लेते थे। जोकि नौकरी के हिसाब से 05-08 लाख रूप्ए तक होती थी। अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त परीक्षाओं को *यू0पी0 के विभिन्न जनपदों के अलावा अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, देहरादून, पंजाब आदि में दिलवाने का काम कर चुके है। 
  
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. मुकेश कुमार उर्फ प्रेम पुत्र मोतीलाल निवासी छनहा थाना बघेला पोस्ट विष्णुपुर जनपद रोहताश (बिहार)  
2. अमित कुमार पुत्र सुरेश कुमार भारद्वाज निवासी मौहल्ला कुटिया थाना कोतवाली जनपद बिजनौर। 
3. ऋषभ कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी टूंगरी थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर।
4. विशेषांक पुत्र सोपाल सिंह निवासी मौहल्ला कुटिया थाना कोतवाली जनपद बिजनौर। 
5. हरेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह मौहल्ला कुटिया थाना कोतवाली जनपद बिजनौर। 


*बरामदगी का विवरण
1-01 लाख रूपए नकद
2-02 आधार कार्ड
3-वोटर आई0 कार्ड 
4-पैन कार्ड
5-02 बाईके





Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच