2 बहनों को घर से निकाल दिया भाई ने

मेरठ/सरधना


दबंग भाई ने बहनों को मारपीट कर घर से निकाला ।रोती बिलखती दोनों युवती पिता के साथ पहुंची थाने।
 भाई के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर।दबंग भाई ने दो बहनों को मारपीट कर घर से निकाल दिया पीड़िता अपने पिता के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की युसूफ परिवार के साथ नगर के मोहल्ला राम तलैया मैं रहता है जिसके दो पुत्रियां  वह पुत्र है यूसुफ ने थाने में तहरीर देते हुए बताया  कि उनका पुत्र इमरान दोनों बहनों के साथ मारपीट करता है ।बदसलूकी करता है उसने पर  यूसुफ ने बताया  कि बहने  निखिल ले भाई को  काम के लिए  कहती है  परंतु वह  बहनों और बा पर दबंगई दिखाता है जिसको लेकर सोमवार को भी दोनों बहनों के साथ मारपीट की विरोध करने पर दोनों बहनों सहित दबंग भाई ने पिता यूसुफ के साथ भी गाली गलौज तथा मारपीट की  और घर से निकाल दिया पीड़ित युवतियां अपने पिता के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने तुरंत ही तहरीर पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेने का आदेश दीये।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच