3 दिन में 3 कत्ल करने वाले इनामी जोनी ने खुद को गोली मार कर ली आत्महत्या

बिजनौर । एयर होस्टेस सहित 3 लोगो को मौत की नींद सुलाने वाला खुद ही मौत के आगोश में समा गया।
इनामी बदमाश जॉनी देर रात्रि दिल्ली से बढ़ापुर आने वाली रोडवेज की बस में सवार होकर बढ़ापुर आ रहा था। बढ़ापुर थाने के बाहर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने रोडवेज को रोककर बस में सवार यात्रियों को देखा तो बस में सवार जॉनी ने अपने मुंह को कपड़े से ढांप रखा था। पुलिस ने जॉनी से चेहरे से कपड़ा हटाने को बोला तो जॉनी ने अपने पास लोड किये पिस्टल से ख़ुद को सिर में गोली मार ली। पुलिस जॉनी को नगीना सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने जॉनी को मृत घोषित कर दिया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच