4 घंटे का अल्टीमेटम देकर भगा ले गया माशूका को
खतौली। नई बस्ती निकट झारखण्ड मन्दिर के पास से एक 35 वर्षीय महिला अपने चार बच्चों को छोड़ कर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति की थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
दरअसल पूरा मामला थाना खतौली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निकट झारखंड मंदिर के पास का है, एक 35 वर्षीय महिला अपने 4 बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गयी। बताया जा रहा है कि महिला के प्रेमी ने महिला के पति को 4 घंटे में भगाने की चेतावनी दी थी। सरवर का महिला के घर आना जाना था। महिला का पति काम के चक्कर में अक्सर घर से बाहर रहता था। जिस वजह से महिला व सरवर के बीच प्रेम प्रसंग हो गये। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने के कारण दोनों ने अपने परिवार की चिंता न करते हुए घर से फरार हो गए। वही जब इस घटना के बारे में बच्चो से जानकारी ली गयी, तो बच्चो ने बताया की माँ पड़ोस में ही किसी के घर बताकर गई थी, लेकिन वापस लौटकर नही आई, उसके पश्चात पति ने महिला को आस पड़ोस,रिस्तेदारी में काफी तलाश किया लेकिन महिला का कही कोई सुराग नही लगा।अगर पीड़ित पति की माने तो उसने बताया कि उसके पास किसी का फोन आया था और उसने बताया कि वह उसकी पत्नी को 4 घंटे में लेकर चला जाएगा, इस बात को पति के द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। उसने सोचा कि कोई मजाक कर रहा है, जब वह अपने घर पहुँचा तो अपनी पत्नी को घर न देखकर उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी। अपनी पत्नी के लापता होने के संबंध में पीड़ित पति ने थाना खतौली पर तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने तथा पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है।