6 नवम्बर तक बनेगे स्नातक व शिक्षक एम एल सी मतदान को वोट


------------------------------------------------------------
मुजफ्फरनगर!जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार किये जाने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1960 के नियम 31(3) के अधीन आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र द्वारा लोक सूचना दिनांक 01-10-2019 को प्रकाशनार्थ जारी कर दी गई है। उन्होने बताया कि दोनो निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में नाम पंजीकृत कराने का कार्य दिनांक 01-10-2019 से प्रारम्भ हो गया है। मेरठ  खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकरण किये जाने वाले अर्ह सभी नागरिक अपना नाम सम्मिलित किये जाने के लिये समुचित फार्म-18 स्नातक व फार्म-19 शिक्षक हेतु अपना आवेदन 06 नवम्बर, 2019 को अथवा उसके पूर्व अभिलेखों सहित अपने से संबंधित निम्नानुसार मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदनामित अधिकारी एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को उपलब्ध करा दें।
जिलाधिकारी ने बताया कि फार्म-18 व 19 मुद्रित आवेदन पत्र मतदान केन्द्र, तहसील कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, मुजफ्फरनगर से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। महामना मदन मोहन मालवीय इं0 कालेज, मालवीय चैक निकट होली एन्जिल स्कूल, मु0नगर, वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इन्टर कालेज, नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इन्टर कालेज, नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, विकास खण्ड कार्यालय, चरथावल, विकास खण्ड कार्यालय, पुरकाजी, विकास खण्ड कार्यालय, बघरा, विकास खण्ड कार्यालय, बुढ़ाना, विकास खण्ड कार्यालय, शाहपुर, नगर पालिका परिषद कार्यालय, खतौली, विकास खण्ड कार्यालय, खतौली, विकास खण्ड कार्यालय, जानसठ, विकास खण्ड कार्यालय, मोरना तथा नगर पंचायत कार्यालय, मीरापुर से फार्म-18 व 19 मुद्रित आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच