आधारशिला ने किया प्रमाण पत्रों का वितरण
गांव भंडूर में प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए सिलाई व ब्यूटिशियन के प्रमाण पत्र
ग़ांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन।
मुज़फ्फरनगर।सिखेड़ा के गांव भंडूर में सुखदीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित नारी उत्थान सेवा संस्थान के बैनर तले बुधवार को महिलाओं व छात्राओं को दिया जा रहा सिलाई व ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।
इस दौरान ग़ांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
संस्था की प्रबंधक रेशमा पाल ने महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटिशियन आदि से स्वरोजगार किया जा सकता है। संस्था द्वारा चलाए जा रहे तीन माह के शिविर में महिलाएं अपना नामांकन कराकर परशिक्षण प्राप्त करती है। जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र व कारीगर पहचान पत्र भी दिया जाता है । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने विचार रखते हुए ग्रामीण अंचल की युवतियों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी और इस ओर जागरुकता फैलाने को कहा।
केंद्र संचालिका श्रीमती आशु ने तीन माह के दौरान कारीगरी द्वारा आत्मनिर्भर बनाने के टिप्स दिए। समारोह में सैकड़ों महिलाएं प्रमाण पत्र पाकर बेहद प्रसन्न दिखीं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पांकर पाल,भाजपा नेता हरेंद्र पाल,प्रवेश पाल,सुरेंद्र पाल,आधारशिला के अध्यक्ष वसीम अहमद,राजकुमार सैनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।