अंजुमन तरक्की तालीम सादात की नई कमेटी के चयन को हुआ मतदान,392 वोट डाले गए
मुजफ्फरनगर के आर्य समाज रोड स्थित सादात हाॅस्टिल का प्रबन्धन एवं जनपद में सामाजिक कार्य करने वाली प्रख्यात संस्था अंजुमन ए तरक्की तालीम सादात बाहारा की नई कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है। इसके लिए गहमा गहमी के बीच सादात हास्टिल में मतदान सम्पन्न हुआ। 392 वोटरों ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।
इस प्रतिष्ठित संस्था का अध्यक्ष बनने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता बेलडा निवासी अमजद अली एवं बिलासपुर निवासी सादिक जहीर मैदान में थे तो सचिव पद पर भिक्की के नासिर अब्बास व जौली के कामरान हसनैन चुनाव मैदान में डटे रहे। उपाध्यक्ष पद के लिए मौ. शान वहलना व नियाज मेंहदी ककरौली के बीच मुकाबला हुआ। इसके अलावा 11 सदस्यों एवं चार-चार संयुक्त सचिवों के लिए भी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। समाजसेवा के क्षेत्र में यह संस्था लंबे समय से काम कर रही है। समाज की बेवाओं को प्रतिमाह इस संस्था की ओर से पेंशन भी दी जाती है तो वहीं जरूरतमंद छात्रा-छात्राओं के लिए शिक्षा का प्रबन्ध् भी किया जाता है। ऐसे में इस संस्था को जनपद में कापफी प्रतिष्ठित माना जाता है। आर्य समाज रोड स्थित सादात हाॅस्टिल का मेनेजमेन्ट भी इसी संस्था के पास है। 392 वोटरों ने यहां पहुंचकर अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए नई कमेटी के गठन के लिए नींव रखी। बताया जाता है कि बुधवार को मतपेटी खुलेगी जिसमें हार जीत का फैसला होगा। मंगलवार को सवेरे से ही यहां मतदान की प्रक्रिया के चलते गहमा गहमी शुरू हो गई थी। अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशियों ने सवेरे ही यहां पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया था। अमजद अली पैनल से जुडे वरिष्ठ अध्विक्ता नासिर अली अपने समर्थको के साथ यहां सवेरे ही पहुंच गये थे तो वहीं सादिक जहीर के समर्थक भी यहां डेरा डाले रहे। बताया जाता है कि अध्यक्ष पद पर अमजद अली गुट का अध्पित्य रहा है। ऐसे में इस बार भी कहीं न कहीं यह गुट मजबूत रह सकता हैं।