बैठक का आयोजन

अहमद अली की सरधना से रिपोर्ट


विद्युत निविदा संविदा सेवा समिति के बैनर तले विद्युत कर्मियों की बैठक का आयोजन किया गया। संविदा कर्मियों ने सह सम्मति से सबडिवीजन (प्रथम) दौराला से डिवीजन अध्यक्ष के पद पर मोहम्मद नईम को दूसरी बार चुना। उनके अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी विद्युत कर्मियों ने उनको बधाई दी। तथा वह सभी विद्युत संविदा कर्मियों के लिए बेहतर कार्य करें, उनकी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्तालाप भी करें। यह जिम्मेदारी उन को सौंपी गई। इसी कड़ी में मोहम्मद सादिक और अफसर अली को संयुक्त रूप से सह अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर सरधना खंड अध्यक्ष, निविदा संविदा समिति, सरवन कुमार  खंड अध्यक्ष मवाना, से नजर अली के साथ-साथ सरधना उपाध्यक्ष, संविदा समिति सुरजीत सिंह, अतुल कुमार, नरेंद्र कुमार, मेहताब, आदि के साथ-साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा,,,,,,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच