भाजपा सभासद को गोलियों से भूना


दिनदहाड़े भाजपा सभासद की गोली मारकर हत्या
देवबंद में एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से सनसनी फैल गई यहाँ दिनदहाड़े नगर पालिका परिषद देवबंद के भाजपा सभासद दारा सिंह को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।मृतक मिल में ठेकेदार थे और सवेरे 8 बजे शुगर मिल जा रहे थे।सूचना मिलते ही तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और धारा सिंह को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पिछले 4 दिनों में यह दूसरी हत्या है और 4 दिन पहले चौधरी यशपाल सिंह की हत्या का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई पुलिस और आज दिन निकलते ही सरेआम धारा सिंह सभासद को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जहां क्षेत्र में खौफ का माहौल है वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में रोष पनप रहा है। वे आज सवेरे लगभग 8:00 बजे को शुगर मिल में जा रहे थे तभी रणखंडी रेलवे फाटक के निकट पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई जिससे उनकी मौत हो गई....


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच