भैंसा दौड़ की वीडियो वीडियो वायरल होते ही 11 पर एफ आईआर
SSP द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में सभी थाना प्रभारियों को थानाक्षेत्रों में भैंसा बुग्गी की दौड न कराने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें आज दिनांक 13.10.2019 को थानाक्षेत्र भोपा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें भैंसा बुग्गी की दौड होती हुई प्रदर्शित हुई, जिसमें SSP के आदेशानुसार थाना प्रभारी भोपा द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दौड में शामिल तथा दौड कराने वाले 11 अभियुक्त नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना भोपा पर मनुष्यजन की सुरक्षा व अभियुक्तों द्वारा पशुओं पर की जा रही क्रूरता पर धारा-279,307 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.तथा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
SSP द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश निर्गत किये गये है कि किसी भी थानाक्षेत्र में इस प्रकार की भैंसा बुग्गी दौड न हो, जिससे आमजन को हानि हो तथा पशुओं पर दौड कराने के रुप में क्रूरता दिखाई जाए। यदि किसी थानाक्षेत्र में इस प्रकार की दौड करायी गयी तो सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा दौड कराने वाले व्यक्तियों पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.