बिना नीट क्वालीफाई भी बन सकेंगे डॉक्टर
हाइकोर्ट की डबल बेच के आदेशों के बाद उत्तर प्रदेश में भी बिना नीट क्वालीफाई भी छात्रों के डॉक्टरी की पढ़ाई का रास्ता खुल गया है। यह अब BAMS व BUMS पाठ्यक्रमो में प्रवेश ले सकेंगे। इस फैसले से उत्तर प्रदेश के हज़ारो युवाओं का डॉक्टर बनने का सपना पूरा होगा। मुज़फ्फरनगर में भी ऐसे युवाओं की तादाद लगभग 300 है जो एडमिशन की राह देख रहे थे। उनकी भी मुराद पूरी हो गई।