बुजुर्ग की हत्या के बाद सड़क जाम
रामराज/मुजफ्फरनगर-चार युवको की पिटाई से एक बुजुर्ग ने तोड़ा दम। 3 दिन पहले हुई थी बुजुर्ग की पिटाई चारो युवको के खिलाफ रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज ।परिजनों नें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर लगाया जाम ।आरोपीयों में यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल। पुलिस के आश्वासन के बाद खुला जाम पुलिस मौके पर रामराज थाना क्षेत्र के नया गाँव का मामला।