चेयरमैन के बुलावे पर गौशाला भृमण को पहुंचे जिम्मेदार लोग
पुरकाजी।गोवर्धन पूजा के दिन नगर चेयरमैन के आमंत्रण पर कस्बे के सर्व समाज के लोगो ने नव निर्मित गौशाला का भृमण किया।नगर चेयरमैन ज़हीर फारूकी एडवोकेट ने कहा कि गोशाला का रखरखाव सभी कस्बे वासियो को करना है। सभी लोग अपनी निगरानी में रखरखाव रखे ताकी कोई भृस्टाचार ना हो,और गौवंश को कोई असुविधा ना हो।
कस्बे के जिम्मेदार लोगो ने भृमण के बाद नगर पंचायत दुवारा बनाई गई गोशाला की जमकर तारीफ की,और अपने अपने सुझाव दिए।
इस मौके पर यूपी रत्न डाक्टर सन्दीप वर्मा,सरदार सुखपाल सिंह बेदी,मदन लाल मित्तल,नवीन गर्ग,डाक्टर ओपी गौतम,मनीष गोयल,डाक्टर मथुरा प्रशाद,रिसालत गॉड,हाफिज मोहसीन,भानू शर्मा,अमित गोयल,वीरेंद्र गुरु जी आदि जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।