छात्रवृति के लिए छात्रों को किया जागरूक

 



सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर  में एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना तथा सोसाइटी फॉर एड इन डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में छात्रों को मिलने वाली दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए जागरूकता अभियान, आओ मिलकर स्कॉलरशिप पाए के अंतर्गत छात्रों को जागरुक किया गया।
सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर में प्री पोस्ट मैट्रिक दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा प्रतिपूर्ति शुल्क की जानकारी दी गई छात्रों को बताया गया कि दशमोत्तर तथा मास्टर डिग्री सहित हायर एजुकेशन के लिए छात्रों को अलग-अलग मद में कई तरह की छात्रवृत्तिया, पुस्तक, स्टेशनरी, कंप्यूटर आदि के लिए प्रतिपूर्ति शुल्क दिया जाता है। छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए सही तरीके से आवेदन करना चाहिए तथा सभी प्रमाण पत्र समय से बनवा कर विभाग में जमा कर देना चाहिए। ताकि उन्हें शिक्षण कार्य के लिए छात्रवृत्ति मिल सके नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक कमर इंतखाब ने छात्रों को बताया कि प्रदेश सरकार छात्रों को समय से छात्रवृत्ति मिल सके। जिसके लिए यह अभियान चलाया गया है उन्होंने छात्रों से कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाया जाना चाहिए। हयूमेनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव एम शाहवेज ने भी छात्रों को छात्रवृत्ति योजना तथा छात्रवृत्ति फार्म भरने की विस्तृत जानकारी दी एवं इको बैग प्रतियोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। प्रधानाचार्य डॉ अरशद सम्राट ने छात्रों को छात्रवृत्ति फार्म भरने में आ रही कठिनाइयों को बताते हुए कहा कि जो छात्र उत्तर प्रदेश शुल्क प्रतिपूर्ति के फार्म नहीं भर पाए हैं वह अब नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपने स्कॉलरशिप के फॉर्म भर सकते हैं  या विद्यालय के नोडल अधिकारी के द्वारा भी अपने छात्रवृत्ति के  फार्म निशुल्क भर सकते हैं।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच