दहेज हत्या के आरोपियों की थाने में लाइव पिटाई

सरधना।दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने पर किया हंगामा।नामजद आरोपियों के  रिश्तेदार को थाने देखकर हुए आगबबूला। थाने में ही जमकर की पिटाई। पुलिस ने अधेड़ को छुड़ाकर बैठाया थाने।  हंगामा कर रहे विवाहिता के परिजनों को किया थाने से बाहर।मामला सरधना थाना क्षेत्र के गांव मेहरमति  गणेशपुर का है जहां 4 दिन पूर्व एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल जनों पर हत्या का आरोप लगाकर चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।तहरीर के मुताबिक  3 वर्ष पूर्व जनपद बागपत के गांव भडल की रहने वाली रानी उर्फ नेहा की शादी सरधना के गांव मैहर मती गणेशपुर में दीपक के साथ हुई थी इस बीच नेहा के दो पुत्रियां पैदा हुई परंतु 4 दिन पूर्व नेहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसको लेकर परिजनों ने पति दीपक उसकी माता परमिला नंद मोनिका के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों में सास और पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ..परंतु आज बाकी अन्य दो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना पहुंचे परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर खासा हंगामा किया इसी बीच ससुराल जनों का एक रिश्तेदार अचानक थाने आ गया जिसको देखकर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा तथा उन्होंने पुलिस के सामने ही उस अधेड़ की पिटाई शुरू कर दी पुलिस ने बमुश्किल उसको बचा कर अंदर बैठाया। और हंगामा कर रहे विवाहिता के परिजनों को थाने से बाहर कर दिया। जिस पर गुस्साए परिजनों ने कल एसएसपी से मिलकर सरधना थाना पुलिस की शिकायत करने की बात कही।


अहमदहुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच