दर्जा 5 पढ़े कारपेंटर को पास करा दी बी एड...


जसपुर  (uttrakhand)
छात्रवृत्ति की रकम हड़पने वालों ने कक्षा पांच तक पढ़े कारपेंटर को बीएड करा दिया। कारपेंटर को बीएड होने की खबर एसआईटी टीम से लगी। एसआईटी छात्र छात्राओं से पूछताछ कर ब्यान दर्ज किए।एसआईटी प्रभारी भीम भास्कर आर्य अपने सहयोगी सिपाही प्रवेश गुप्ता के साथ मोहल्ला चौहनान पहुंचे। वहां पर उन्होंने बच्चों से पूछताछ की। तथा छात्र छात्राओं के ब्यान दर्ज किए गए। इस दौरान मोहल्ले के ही एक कारपेंटर फरीद हुसैन को टीम ने बुलाया और उससे बीएड करने बाबत पूछताछ की।_
_पहले तो कारपेंटर टीम की बात समझ नहीं पाया। बाद में उसे विस्तार से बताया तो वह बात सुनकर हैरान रह गया। कारपेंटर ने टीम को बताया कि वह कक्षा पांच तक पढ़ा है। किसने उसको बीएड करा दिया, उसे इसकी खबर ही नहीं है।_
_दस्तावेज लेकर उनके फर्जी दाखिला कराया गया।_
_भीम भास्कर आर्य ने बताया कि छात्रवृत्ति लिस्ट में कारपेंटर का नाम राव निहाल सिंह कॉलेज जोधपुर राजस्थान बीएड करना दिखाया गया है। लेकिन उसके कक्षा पांच के दस्तावेज देखे तो टीम हैरान रह गई। बिचौलियों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके दस्तावेज लेकर उनके फर्जी दाखिला कराया गया।_
_गौरतलब है कि शैक्षणिक संस्थानों से मिलकर दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राओं को गुमराह कर छात्रवृत्ति हड़पने के मामले की एसआईटी जांच कर रही है। मामले में चार बिचौलियों समेत दो शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज हैं।_


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच