दीवार पर जा चढ़ा ट्रैक्टर, बच गई कई लोगो की जान
पुरकाजी।थाना क्षेत्र के गांव फलौदा में बड़ा हादसा होने से बचा।ईंटों से भरे ट्रेक्टर का हीच टूटने से अंसतुलित हुआ ट्रेक्टर दीवार पर जा चढ़ा,ड्राइवर और दर्जनों लोगो ने भागकर जान बचाई।बता दे कि भसेनी निवासी जॉनी मुजफ्फरनगर ट्रेक्टर ट्राली से ईंट लेकर आ रहा था और जैसे ही वह फलौदासे अपने गांव भसेनी के रास्ते पर तेज़ रफ़्तार से चढ़ा तो उसका हीच टूट गया,जिससे ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेक्टर तेज़ रफ़्तार के साथ सामने दीवार पर चढ़ गया,इस दौरान जहा जॉनी ने कूद कर जान बचाई वही सामने से आ रहे ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई।