देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर ग्राम रोहटा में ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण परिवेश के युवाओं तथा विभिन्न युवा मंडलों के सदस्यों ने प्रतिभाग करते हुए प्रतिभा का प्रर्दशन किया।
इसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लेकर देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत एवं राष्ट्र भक्ति के साथ अपने भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व एनवाईवी फुरकान सैफ़ी ने करते हुए कहा कि युवाओं में देश भक्ति की भावना अवश्य होनी चाहिए। जिससे कि इन युवाओं का सकारात्मक परिश्रम राष्ट्र निर्माण में मील का पत्थर बन सके। इस दौरान निर्णायक मंडल में अबरार सिद्दीक़ी,  सोनू कुमार, शाहआलम त्यागी  शामिल रहे। इस दौरान सोनू कुमार ने कहा कि आज कोई भी युवा किसी से कम नहीं हैं लेकिन जीवन में सफलता पाने के लिए एक दूसरे से सिख कर आगे बढ़ना चाहिए और मिलजुलकर आगे बढ़कर देश हित में कार्य करना चाहिए। एनवाईवी शिवांक गोयल ने बताया कि तीनो विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को क्रमश: पांच हजार, दो हजार, एक हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर एनवाईवी शिवांक गोयल, स्वाति, पूर्व एनवाईवी फुरकान सैफ़ी, समीर सैफ़ी, मयंक आदि मौजूद रहे।,,,,


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच