एस के डी गर्ल्स कॉलिज में हुई मैराथन दौड़
बघरा। 2 अक्टूबर 2019 को स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज बघरा में प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल शर्मा ने झंडा फहरा कर धूमधाम से गांधी जयंती पर्व मनाया ।बच्च्चो की मैराथन दौड़ कराई गई। गर्ल्स ने विद्यालय भवन में सफाई का कार्य स्वयं किया और गांधी जी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली श्रीमती फरीदा व श्रीमती मंजू मलिक ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बच्चों को उनके मार्ग पर चलने के लिए कहा ।अनेक छात्राओं ने भी गांधी जी और शास्त्री जी के के लिए अपने विचार प्रकट किए अंत में छात्राओं को टॉफी बांट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।