हादसे में दूसरे की भी मौत। 2 लोगो की मौत से कोहराम

मुज़फ्फरनगर।सवेरे दूसरे घायल ने भी दिल्ली में दम तोड़ दिया। बीती रात शहर कोतवाली इलाके के मोतीमहल में हीरा बेंड के नाम से पूरे वेस्ट यूपी में प्रसिद्ध कारोबारी चाचा व भतीजे को देर रात रोहाना में बेकाबू केन्टर ने  रौंद डाला था । दोनों जनरेटर लेकर आ रहे थे। जिसमे भतीजे की मौत  हो गई। जबकि चाचा की हालत गंभीर है। रविवार की देर रात देवबंद की और से दोनों आ रहे थे जैसे ही शहर कोतवाली के गांव वहलना के नज़दीक पहुंचे विपरीत दिशा से आये ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। आनन फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया।  हीरा बेंड स्वामी अबरार पुत्र नसीर को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया जबकि भतीजे शाहरुख पुत्र वाजिद  निवासी सरवट थाना सिविल लाइन की मौत हो गई।अबरार ने सवेरे 6 बजे दिल्ली में दम तोड़ दिया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच