हिन्दू युवा वाहिनी नेता को मिली धमकी

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिला मंत्री राकेश सिंह चौहान ने ग्राम सालेह पुरवा ग्राम पंचायत कुड़ीना ब्लॉक फतेहपुर 84 जनपद उन्नाव के प्रधान पर लगया जान से मारने का आरोप


आखिर  राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री राकेश  सिंह चौहान ने ग्राम वासियों की आवाज को उठाया तो दबंग प्रधान ने यहां तक धमकी दे डाली कि हम सब प्रधान एकत्रित होकर तेरे खिलाफ रंगदारी मांगने का झूठा मुकदमा लिखा देंगे और तुझे जेल भिजवा देंगे अब देखना यह होगा क्या कोई अगर गरीब जनता की आवाज को उठाता है तो क्या दबंग प्रधान द्वारा उस पर मुकदमा लगा कर क्या जेल भेज दिया जाता है ।


*मामला जिला उन्नाव के ग्राम सालेह पुरवा ग्राम पंचायत कुड़ीना ब्लॉक फतेहपुर 84 का है*


योगी जी की सरकार में कब मिलेगा दबंग प्रधानों से गरीब जनता को न्याय 


आए दिन हर ग्राम सभाओं में लगने वाले प्रधानों पर आरोप-प्रत्यारोप उसके बावजूद भी भोली भाली जनता की पुकार को क्यों नहीं सुन रही है। योगी सरकार



ग्रामीण आवासों और शौचालय के लिए तरस रही जनता क्या ग्राम प्रधान और सचिव तथा विकास खंड अधिकारी की मिलीभगत से कोई विकास होगा या नहीं।


 ग्राम सालेपुर व ग्राम पंचायत कुड़ीना ब्लॉक फतेहपुर 84 का जहा ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप है कि अपात्रों को आवास व शौचालय दे दिए हैं। और पात्रों को आवास तथा शौचालय नहीं मिले।


ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में कोई सफाई कर्मी नहीं आता है। नालियों में गंदगी भरी हुई है। जिससे लोग आए दिन बीमारियों का सामना करना पड़ता है। 


*ग्राम प्रधान जय शंकर यादव  स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।*


इससे पहले भी अलग-अलग ग्राम सभाओं में  आरोप लगते आ रहे हैं शाहपुर तोदाँ, पमेधिया, हसनगंज,सकतपुर,व कई ग्राम सभा ऐसी जिनका जिक्र नही है  सभी ग्राम सभाओं में के ग्रामीण आवास और शौचालय के लिए तरस रहे हैं। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव तथा विकास खंड अधिकारी की मिलीभगत से गांव में विकास कार्य नहीं हुआ है ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच